Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के घोषणा के साथ ही कल्पना सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंची गांडेय

बेंगाबाद चौक सहित कई स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत स्व0 सालखन सोरेन के समाधी स्थल पर पहुंच कल्पना ने दी श्रद्धांजली, परिजनों से की मुलाकात

0 531

गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा चुनाव के साथ ही गांडेय विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर झामुमो की संभावित उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधान सभा क्षेत्र में चुनावी शंखनाद कर दिया है। हालाँकि गांडेय विधान सभा से झामुमो प्रत्याशी के तौर पर कल्पना सोरेन के नाम की औपचारिक घोषणा तो नहीं हुई है, पर क्षेत्र भ्रमण के बहाने बेंगाबाद और गांडेय पहुँच कर कल्पना सोरेन ने गांडेय विधान सभा क्षेत्र से उनके चुनाव लड़ने के कयासों को और बल दिया है। बुधवार को कल्पना सोरेन गांडेय विधान सभा क्षेत्र के अपने दो दिवसीय दौरे पर सड़क मार्ग से पूर्व विधायक स्व0 सालखन सोरेन के आवास पर पहुंची। इससे पूर्व बेंगाबाद चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। बेंगाबाद चौक पर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद कल्पना सोरेन पूर्व विधायक स्व सालखन सोरेन के घर पहुँची और वहां उनकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने स्व0 सालखन सोरेन की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।

मौके पर कल्पना सोरेन राजनीतिक बयान देने बचते हुए सिर्फ इतना कहा कि वे गांडेय विधानसभा की जनता और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आए है। क्षेत्र भ्रमण के दरम्यान कल्पना सोरेन के साथ गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ सरफ़राज़ अहमद सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौज़ूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.