Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गांडेय में आयोजित निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का विधायक कल्पना सोरेन ने किया उद्घाटन

चेन्नई के विजय शंकर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाया गया है नौ दिवसीय शिविर

71

गिरिडीह। गांडेय विधानसभा क्षेत्र के गांडेय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विजय शंकर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन क्षेत्र की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने विधिवत् रूप दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान ट्रस्ट के लोगों के साथ साथ स्थानीय लोगों पेरे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। नौ दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर में चेन्नई से आए आए चिकित्सकों की टीम के द्वारा दृष्टि दोष से पीड़ित मरिजों के आंखों की न सिर्फ जांच की जायेगी। बल्कि मोतियाबिन्द होने पर निःशुल्क सर्जरी भी की जायेगी।

मौके पर विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि पहली बार विजय शंकर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गिरिडीह के गांडेय में निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जो काफी सराहनीय पहल है। इस शिविर का आयोजन होने से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि नेत्र शरीर के एक महत्वपूर्ण अंगो में से एक है। जिसका सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिविर का लाभ लेने का अहवान किया।

मौके पर डीडीसी स्मृति कुमारी, सिविल सर्जन पीके मिश्रा, डॉ रेखा झा, जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला महामंत्री महालाल सोरेन, जिला कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, सुनील यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Comments are closed.