Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गया से कोलकाता जा रही बस से 1.09 करोड़ रुपए बरामद, तीन हिरासत में

बगोदर के औरा में एफएसटी ने की इस चुनाव की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

1,734

गिरिडीह : चुनाव के दौरान गड़बड़ियों से निपटने के लिए चाक-चौबंद गिरिडीह ज़िला प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. इस बार ज़िला प्रशासन की एफएसटी ने गया से कोलकाता जा रही महारानी बस से 1 करोड़ 9 लाख 50 हज़ार रुपए बरामद किए हैं. ये रूपए चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए ले जाए जा रहे थे.

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि बीती रात उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के गया से कोलकाता जाने वाली महारानी नामक बस से भारी संख्या में रुपए ले जाए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) को एक्टिव किया गया. टीम में बगोदर बीडीओ, बगोदर – सरिया एसडीपीओ, थाना प्रभारी सहित अन्य लोग शामिल थे. टीम ने बगोदर के औरा में देर रात महारानी बस को रोका और इसकी तलाशी ली तो एक बैग से 1 करोड़ 9 लाख 50 हज़ार रुपए बरामद किए गए. रुपए ले जा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछ – ताछ की जा रही है. पुलिस कप्तान ने बताया कि रुपए के सोर्स और इससे जुड़े सभी लोगों की जानकारी इकठ्ठा की जा रही है.

sawad sansar

गौरतलब है कि चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है और इसके तहत 50 हज़ार से अधिक नगद लेकर चलने पर पुलिस उस राशि कि वैधता की जानकारी लें रही है और सही जानकारी नहीं मिलने पर रुपयों को जब्त किया जा रहा है.

Comments are closed.