Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

खोरीमहुआ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: धनवार में रातभर छापामारी, अवैध पत्थर लदे तीन वाहन जब्त

0 68

गिरिडीह/खोरीमहुआ। अवैध खनन और अवैध परिवहन पर नकेल कसने के उद्देश्य से खोरीमहुआ अनुमण्डल प्रशासन की टीम ने बीती रात धनवार प्रखंड अंतर्गत विशेष छापामारी अभियान संचालित किया। इस अभियान का नेतृत्व अनुमण्डल पदाधिकारी (एसडीओ) श्री अनिमेष रंजन ने स्वयं किया।

09 दिसंबर 2025 की देर रात एसडीओ ने क्षेत्र के कई स्थानों पर सघन गश्ती कर वाहनों की जांच की। जांच के दौरान तीन वाहनों को रोककर पूछताछ की गई, जहां पाया गया कि वे बोल्डर/पत्थर से ओवरलोडेड थे और बिना वैध चालान के चलाए जा रहे थे।

sawad sansar

जब्त वाहन इस प्रकार हैं—

1️⃣ JH11P-5820

2️⃣ JH11AT-6983

3️⃣ JH11P-6860

सभी वाहनों को जब्त कर घोड़थम्बा ओपी में सुरक्षित अभिरक्षा हेतु रखा गया है। साथ ही खनन व परिवहन अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

एसडीओ अनिमेष रंजन ने कहा कि अवैध खनन न केवल राजस्व को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि ओवरलोडिंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध कार्य किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। प्रशासन समय–समय पर इसी प्रकार की छापामारी जारी रखेगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि अवैध खनन में संलिप्त गिरोहों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आने वाले दिनों में और भी बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.