Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

खंडोली डैम में शहर के गद्दी मुहल्ला के रहने वाले अधैड़ की मिली लाश, जांच में जूटी पुलिस

गुरुवार की शाम से ही थे गायब, परिजन मर्माहत

665

गिरिडीह। गिरिडीह के पर्यटन स्थल खंडोली डैम में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। शव की शिनाख्त शहर के गद्दी मुहल्ला के रहने वाले रघुवीर प्रसाद के रूप की गई है। वे गुरुवार की शाम से ही गायब थे और परिजनों द्वारा उनकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच गुरुवार की सुबह खंडोली डैम में उनकी लाश मिलने की सूचना मिली।

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह खंडोली की ओर गए ग्रामीणों ने ही सबसे पहले डैम के पानी में तैरते हुए लाश पर नज़र पड़ी थी। ग्रामीणों ने शोर मचाकर आस पास के लोगों को बुलाने के साथ ही मामले की जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार भी खंडोली पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से लाश को बाहर निकलवाया। लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच मे ंजूट गई है।

 

sawad sansar

इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक के पुत्र मुकेश गुप्ता ने बताया कि उसके पिता गुरुवार की सुबह से ही लापता थे। बताया कि उनके पिता को भूलने की आदत थी। जब वे गुरुवार को वापस घर नहीं आए तो पूरे परिवार वालों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। आज उन्हें ग्रामीणों से खबर मिली कि खंडोली में उनके पिता का शव मिला है।

Comments are closed.