Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

खंडोली डैम की जमीन पर अतिक्रमण कर अंडा व मशरूम का प्लांट चलाने का आरोप

डैम में बहाया जा रहा है प्लांट का कचरा, मुखिया सहित ग्रामीणों ने उपायुक्त से की मामले में कार्रवाई की मांग

92

गिरिडीह: गिरिडीह में भुमाफियाओं, जमीन कारोबारियों और पूंजीपतियों के द्वारा तालाब, डैम, जंगल या विभिन्न प्रकार की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की बात आम हो गई है। ये लोग प्रशासनिक कार्रवाई से बेखौफ अंचल के अधिकारियों व कर्मियों से मिली भगत कर आसानी से जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला बेंगाबाद प्रखंड से सामने आया है। आरोप है कि बेंगाबाद प्रखंड के अंतर्गत आने वाले खंडोली पेयजलापूर्ति अधिग्रहित जमीन का अतिक्रमण कर अंडा व मशरूम का प्लांट चलाया जा रहा है। एक तरफ खंडोली डैम की जमीन का अतिक्रमण तो दूसरी ओर आरोप ये भी है कि उक्त जमीन पर संचालित अंडा व मशरूम के प्लांट से निकलने वाले कचरे को खंडोली डैम में ही डाला जा रहा है। जिससे डैम का पानी भी प्रदूषित हो रहा है। यहाँ ये बात ध्यान देने योग्य है कि इसी खंडोली डैम से गिरिडीह शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति होती है.

मामले को लेकर बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह पंचायत के मुखिया सद्दीक अंसारी ने स्थानीय लोगों से हस्ताक्षरित एक ज्ञापन उपायुक्त रामनिवास यादव को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सुभाष पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गुड्डु सिंह पर खंडोली पेयजलापूर्ति अधिग्रहित जमीन का अतिक्रमण कर अंडा व मशरूम का प्लांट चलाने का आरोप लगाया है। डीसी रामनिवास यादव को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा है कि प्लांट से निकलने वाले कचरे और गंदे पानी को खंडोली डैम में बहाया जा रहा है, जिससे डैम का पानी भी दूषित हो रहा है। ग्रामीणों ने डीसी से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि खंडोली डैम से पूरे शहर में पेयजलापूर्ति होती है। ऐसे में पानी के दूषित होने से लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा।

इधर इस बाबत स्कूल के डायरेक्टर गुड्डु सिंह की मानें तो उनका दावा है कि बेंगाबाद के अंचल अधिकारी ने उन्हें ज़मीन के सभी दस्तावेज दिए हैं, जिसमें सब कुछ स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि खंडोली डैम के जमीन के अतिक्रमण की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है।

Comments are closed.