Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

खंडोली डैम की अधिकृत भूमि पर कब्जा सहित अंडा व मशरूम प्लांट संचालन का मामला गरमाया

मामले को लेकर जेएलकेएम ने उपायुक्त सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग

370

गिरिडीह। खंडोली डैम के अधिकृत भूमि पर अवैध कब्जा, अंडा व मशरूम का प्लांट संचालन करने के साथ ही पर्यावरण और जल स्त्रोत के दूषण के मामले को लेकर जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में अर्जुन पंडीत, सुभाष चौधरी, राजकुमार दास, आकाश विश्वकर्मा, अरूण साव सहित अन्य ग्रामीणों ने उपायुक्त रामनिवास यादव सहित कई विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मामले में प्रशासनिक मिली-भगत का भी आरोप लगाया है।

उपायुक्त को दिये गए ज्ञापन के माध्यम से बेंगाबाद प्रखंड के ग्राम बरियापुर, भोजदाहा, अंबाटांड़, भोगनी, खंडोली ग्रामीणों ने कहा कि हमारे क्षेत्र खंडोली डैम से सटे सरकारी अधिकृत भूमि पर कुछ बाहरी व दबंग व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से अंडा उत्पादन व मशरूम फैक्ट्री स्थापित कर दी गई है। इस फैक्ट्री से उत्पन्न कचड़ा, गंदा पानी एवं रसायनयुक्त अपशिष्ट पदार्थ को सीधे डैम में बहा दिया जाता है और खाली जमीन पर भी फेंक दिया जाता है। जिससे डैम का जल दूषित होने के साथ ही आसपास के इलाके में बदबू और गंदगी फैल रही है। ग्रामीणों में त्वचा, सांस और पेट की बीमारियां बढ़ रही है।

कहा कि जब इस विषय को लेकर कुछ लोगों के द्वारा आपत्ति जताई गई तो दबंगों द्वारा गाली-गलौज और धमकी दी गई। कहा कि पूर्व के उपायुक्त को भी शिकायत पत्र सौंपा गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि खंडोली डैम की जमीन का एलपीसी एवं लगान रशीद अंचलाधिकारी की मिली भगत से निर्गत किया गया। उन्होंने उपायुक्त से पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Comments are closed.