कोलकाता में आयोजित पूर्वी रेलवे की बैठक में शामिल र्हुए ZRUCC सदस्य मुकेश जालान
गिरिडीह व आसपास की जनता के हित में ट्रेन परिचालन को लेकर रखी कई मांगे, दिए कई सुझाव


गिरिडीह। कोलकाता के ताज बंगाल में पूर्वी रेलवे द्वारा आयोजित बैठक में जेडआरयुसीसी सदस्य मुकेश जालान शामिल हुए और जनता के हित में रेलवे से जुड़े कई मांगों को रखा। भारत सरकार के केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी द्वारा गिरिडीह के भाजपा नेता सह समाजसेवी मुकेश जालान को पूर्वी रेलवे के ZRUCC सदस्य मनोनीत किया गया था।
बैठक के दौरान श्री जालान ने गिरिडीह से कोलकाता व पटना के लिए सीधी ट्रेन का परिचालन करने की मांग की। बैठक के दौरान उन्होंने सूरत और मुम्बई के लिए भाया कोडरमा ट्रेन चलाने की मांग की। ताकि सूरत और मुंबई में बड़ी संख्या में काम करने वाले गिरिडीह व कोडरमा के लोगों को राहत मिल सकें। साथ ही झरियागादी ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की।
साथ ही हावड़ा से धनबाद-कोडरमा होते हुए गया के लिए चलने वाली 22303 गया वन्देभारत एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन हावड़ा से मधुपुर-न्यू गिरिडीह-कोडरमा होते हुए गया के लिए चलाने, दिल्ली रूट के लिए एक वैकल्पिक रुट मिल सकें, इसके लिए मधुपुर से कोडरमा तक रेल लाइन का दोहरीकरण करने का सुझाव दिया। बैठक के क्रम में श्री जालान द्वारा दिए गए सुझाव व मांगों को रेलवे के अधिकारियों द्वारा नोट करने के साथ ही इन बिंदुओं पर जल्द से जल्द काम करने का आश्वासन भी दिया गया ।

Comments are closed.