Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कोयला और बालू चोरों से वसूली के आरोपी तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

एसपी ने गिरिडीह नगर थाना के चालक को हटाया

0 1,796

गिरिडीहः कोयला और बालू तस्करों से वसूली के आरोप में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने नगर थाना के अस्थायी चालक अनीश कुमार को हटा दिया है। जबकि एसआई ब्रजकिशोर श्रीवास्तव और हवलदार अयाज खान व दूरबाज को निलंबित कर दिया है।

देर शाम हुईं कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एसपी ने बताया कि नगर थाना पुलिस के अलग-अलग पदाधिकारियों को अहले सुबह अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्ती की ड्यूटी पर लगाया जाता रहा था। लेकिन पिछले कई महीनों से ब्रजकिशोर श्रीवास्तव और दोनों हवलदारों समेत चालक अनीष कुमार द्वारा कोयला लोड हर बाईक से रुपए की वसूली की जाती थी. इसी क्रम में डीएसपी टू कौसर अली की नजर वसूली करते हुए चालक, एसआई और दोनों हवलदारों पर पड़ी तो उन्होंने मामले की शिकायत एसपी से की। इसके बाद एसपी दीपक शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चालक को नगर थाना से हटाते हुए एसआई और दोनों हवलदारों को निलंबित कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.