ओपनकास्ट इलाके में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ एसडीपीओ ने की छापेमारी करीब तीन ट्रेक्टर
कोयला किया जप्त, कोयला तस्कारो को चिन्हित कार्रवाई की हो रही तैयारी
गिरिडीह। कोयला के अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए गुरुवार की सुबह एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में सीसीएल क्षेत्र के ओपनकास्ट एरिया में छापेमारी की गई। गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे दलबल के साथ एसडीपीओ विनोद रवानी ओपनकास्ट एरिया के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की और तीन ट्रैक्टर से अधिक कोयला जब्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है।
इस बाबत एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि ओपनकास्ट के इलाके में कोयला तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर कोयला को डंप कर अलग-अलग वाहनों के जरिये तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के बाद अहले सुबह ओपनकास्ट के एरिया में छापेमारी की गई। जहां से खुले मैदान में डंप कर रखा हुआ करीब तीन ट्रैक्टर से अधिक कोयला जब्त किया गया है। बताया कि कोयला के इस अवैध तस्करी से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आए है। जिसकी जांच पड़ताल कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.