ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन ने मनाया जरासंघ जयंती, निकाली भव्य शोभा यात्रा

गिरिडीह। ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ महाराज जरासंघ की जयंती मनाई गई। गिरिडीह हाई स्कूल मैदान से महाराज जरासंघ वार्षिक महोत्सव को लेकर भव्य रैली निकाली गई। जिसमें जिले के अलग अलग प्रखंडों के अलावे दूसरे जिलों से काफी संख्या में महिला, पुरुष, युवक-युवतियां शामिल हुए। शोभायात्रा झंडा मैदान होते हुए जारासंघ चौक पहुंची, जहां समाज के लोगों ने वीर योद्धा महाराज जरासंघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही उनके शौर्य, पराक्रम एवं समाज के लिए किए गए योगदान को याद किया।
माल्यार्पण के बाद शोभायात्रा शहर के टावर चौक, कालीबाड़ी, मकतपुर, बजरंग चौक होते हुए बारमसिया स्थित सवेरा सिनेमा हॉल पहुंची। इस दौरान पूरे मार्ग में ढोल-नगाड़ों की गूंज, जयघोष और पारंपरिक गीत-संगीत ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं पारंपरिक परिधानों में नजर आईं, जबकि बच्चे समाज की संस्कृति और विरासत से जुड़े प्रतीकों के साथ चल रहे थे।


सवेरा सिनेमा हॉल में आयोजित मिलन समारोह की शुरूआत अतिथियों को पुष्प गुच्छ और शॉल देकर तथा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर समाज के युवक युवतियों और बच्चों के द्वारा एक से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मौके पर अतिथियों के द्वारा समाज की एकता, शिक्षा, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक उत्थान पर जोर दिया गया। साथ ही देवघर जिला में घटित घटना में युवा नेता राहुल कुमार चंद्रवंशी की संलिप्तता को गलत बताते हुए कहा कि निर्दोष राहुल कुमार चंद्रवंशी को रिहा किया जाए साथ ही घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश संयोजक अजीत कुमार पप्पू, प्रदेश अध्यक्ष भीम रवानी, राष्ट्रीय सचिव संजू देवी, नगर अध्यक्ष रूपेश चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राम प्रदोष कुमार,अनिल राम, अशोक राम, चंद्रशेखर, राष्ट्रीय सचिव संजू देवी, गुड़िया देवी समेत समाज के अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
