एसीबी की कार्रवाई, हजारीबाग एसडीएम के गिरिडीह व हजारीबाग आवास से मिले करीब 21 लाख कैश
ज़मीन से जुड़े 11डीड सहित कई अन्य कागजात भी जब्त, चाईबासा के नोवामुंडी सीओ के आवास से भी मिले जमीन के अवैध कारोबार से जुड़े कई दस्तावेज
गिरिडीह। रांची के बड़गाई अंचल के जमीन लूट मामले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की कार्रवाई गुरुवार को खत्म हुई। छापेमारी के दौरान हजारीबाग के सदर एसडीओ शैलेश कुमार के हजारीबाग और गिरिडीह आवास समेत अन्य ठिकानों और चाईबासा के नोवामुंडी अंचलधिकारी मनोज कुमार के आवास से कई जमीनों के डीड, लाखों रुपए कैश और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।इस आधार पर कहा जा सकता है कि बडगाई अंचल के सीओ रहते हजारीबाग के एसडीएम शैलेश कुमार ने जमीन के अवैध कारोबार में जमीन माफियाओं की साठ – गाँठ से अकूत संपति अर्जित की है। जबकि मनोज कुमार के आवास से जब्त अलग-अलग जमीनों के दस्तावेज के अलावे रांची में करीब एक करोड़ के डुप्लेक्स के भी पेपर मिले है।
दो दिनों की कार्रवाई के दौरान धनबाद और रांची एसीबी ने हजारीबाग के सदर एसडीएम शैलेश कुमार के गिरिडीह के शास्त्री नगर स्थित आवास से 18 लाख 10 हजार व हजारीबाग के आवास से 3 लाख 98 हजार कैश बरामद किए है। कार्रवाई खत्म करने के बाद गुरुवार को एसीबी के वरीय अधिकारियों ने कहा कि एसडीएम शैलेश कुमार के अलग-अलग आवास से बड़े पैमाने पर नगद मिला है। जो जमीन के अवैध कारोबार से ही अर्जित हैै। नगद के साथ जमीन के 11 डीड मिले हैं और सभी डीड भी एसडीएम शैलेश कुमार के बड़गाई अंचल के सीओ रहते हुए ही जमीन माफियाओं के साथ अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं।
जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान एसडीएम शैलेश कुमार के अलग-अलग आवास से उक्त रूपये व जमीन के दस्तावेज के अलावे 11 मोबाइल, 2 लैपटॉप और 1 टेबलेट भी जब्त किया गया है, जिन्हें खंगाला जा रहा है।
वहीं नोवामुंडी के सीओ मनोज कुमार के धनबाद के दो आवासों में से एक आवास से करोड़ों की कीमत के जमीन के दस्तावेज समेत रांची में करीब एक करोड़ 2 लाख के डूप्लेक्स के कागजात जब्त किए गए हैं। इसके अलावा कुछ बैंको के पासबुक और दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गए हैं।
Comments are closed.