एसपी ने जमुई जिले से जुड़े नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का लिया जायजा
इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाने का दिया निर्देश
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गिरिडीह व बिहार के जमुई जिले से सटे नक्सल प्रभावित तिसरी के नारोटांड़, थानसिंहडीह इलाके के मतदान केंद्रों का जायजा लिया। एसपी ने मतदान केंद्रों का जायजा लेने के साथ ही मतदान से संबंधित तैयारियों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी के साथ तिसरी सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान भी मौजूद थे।
मौके पर एसपी ने नारोतांड़ और थानसिंहडीह के मतदान केंद्रों में चुनाव के दिन वोटरो को गर्मी में पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को लेकर थाना प्रभारी को कई निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ने पुलिस जवानों को मतदान से पहले और मतदान के दिन भी सुरक्षा को लेकर इलाके में खास नजर रखने के साथ ही समय समय पर सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया।