Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसएसभीएम में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया स्वामी विवेकानंद की जयंती

68

गिरिडीह। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य आनंद कमल, पूर्व छात्र सीए राकेश कुमार, रितेश सिन्हा एवं अरविंद त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर विवेकानंद जी को नमन किया।

मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाने एवं उन्हें प्रेरित करने हेतु प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्र सेवा की भावना को जागृत करना है। कहा कि वर्तमान वर्ष का थीम राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण है। यह युवाओं को भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करती है जो न केवल समृद्ध हो बल्कि पर्यावरण के प्रति भी संवेदनशील हो। वहीं अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि आज का दिन एक महान देशभक्त युवाओं के प्रेरणा स्रोत और ऐसे व्यक्ति को याद करने का दिन है, जिन्होंने भारत की संस्कृति और दर्शन को विश्व पटल पर पहुंचाया।

कार्यक्रम में प्रमुख नलिन कुमार, अजीत मिश्रा, मोनालिसा, अजय बगड़िया, राजेनद्र बरनवाल सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Comments are closed.