Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसएसभीएम में पराक्रम दिवस के रूप मनाई गई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती

29

गिरिडीह। पराक्रम दिवस के मोके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य आनंद कमल, अजीत मिश्रा एवं बच्चों ने उनकी छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय से पथ संचलन निकाला गया। मार्ग में घोषवादन के साथ बच्चे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, वंदे मातरम, भारत माता की जय, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा सरीखे नारे लगा रहे थे। वहीं विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रा रक्षिता, छात्र भव्य एवं टिंकू राय ने नेताजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। जबकि अनमोल मिश्रा ने काव्य पाठ की प्रस्तुति की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और निर्भीकता के प्रतिबिंब थे। उनका जीवन देशभक्ति, बलिदान और प्रेरणा का अमित प्रतीक बनकर सदैव स्मरणीय रहेगा।

Comments are closed.