एक नवंबर को मनाई जाएगी प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती
अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने की बैठक

गिरिडीह। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा गिरिडीह इकाई ओर ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की एक संयुक्त बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष दुर्गाराम की अध्यक्षता में हुई। शहर के अलकापुरी स्थित जिला कार्यकारी अध्यक्ष विक्रांत कुमार के आवास पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक नवंबर देवउठनी एकादशी के दिन प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान बताया गया कि यह कार्यक्रम अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रांत कुमार के अलकापुरी स्थित आवासीय कैम्पस में मनाया जाएगा।
मौके पर जिला अध्यक्ष दुर्गा राम और बासुदेव राम ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक नवंबर को कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है।


बैठक में जिला अध्यक्ष के अलावा अर्जुन राम, वासुदेव राम, भीम रवानी, राम प्रसाद, मनोज कुमार चंद्रवंशी, रूपेश चंद्रवंशी, मनीष राज सिंह, दीपक कुमार वर्मा, अमित कुमार उपस्थित थें ।

