एकता कल्चरल फाउंडेशन ने समारोहपूर्वक मनाया दुसरा स्थापना दिवस
पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी ने की संगीत के क्षेत्र में फाउंडेशन के कार्यों की सराहना


गिरिडीह। एकता कल्चरल फाउंडेशन के दुसरा स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी शामिल हुए और फाउंडेशन के लोगों को हौंसला बढ़ाया। इस दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारियों के अलावे स्थानीय कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए गए।
मौके पर पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने संगीत के क्षेत्र में एकता कल्चरल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे आयोजनों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कला को बढ़ावा देने के लिए वे भी हमेशा एकता कल्चरल फाउंडेशन के साथ खड़े है।


फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह में सभी कलाकारों को आगे बढ़ाने का लक्ष्य है, एकता में अभी 60 मेंबर है जल्द 100 मेंबर का लक्ष्य है। कहा कि गिरिडीह में अलग अलग संगठन है सभी कला को आगे बढ़ा रहे है फाउंडेशन सभी का सम्मान करता है, बहुत जल्द सभी संगठन के अगुवा अधिकारी के साथ बैठक कर एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। वहीं फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू सानू ने कहा कि गिरिडीह का नाम झारखंड ही नहीं पूरे भारत में बढ़ाना है। कहा कि उनका उद्देश्य से सिंगर को स्टेज देना लक्ष्य है। इसके लिए उन्होंने स्थानीय कलाकारों को फाउंडेशन से जुड़ने का अहवान किया।
मौके पर फाउंडेशन के महासचिव पंकज शर्मा, सचिव कासिम खां, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, ताहिर इमाम, संदीप अग्रवाल, सैयूम, विक्रम शर्मा, मुजम्मिल, उदय सिंह, अजय ताती, बाबू, तौसीफ, श्रवण कुमार, अजीत यादव, राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments are closed.