Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

योजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्धता, जवाबदेही व पारदर्शिता आवश्यक: उपायुक्त

209

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने साइकिल वितरण, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के साथ कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अन्य जरूरतमंद वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पात्र लाभुकों तक पहुँचाया जाए। छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए लाभुक छात्रों को समय से इसका लाभ देने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

sawad sansar

इसी क्रम में जाहेर स्थान घेराबंदी, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए। आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों की स्थिति एवं सुविधाओं का जायजा लेते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि लाभुकों की पहचान, डाटा एंट्री एवं भुगतान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की स्थिति की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में उपविकास आयुक्त स्मृता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगोदर, सरिया समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.