उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 8 की मौत, 6 घायल
थल-पिथौरागढ़ मार्ग पर मैक्स जीप खाई में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर सवारियों से भरी एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुखद हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सक्रिय योगदान दिया। घायलों को खाई से निकालकर तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रारंभिक जांच में जीप के अनियंत्रित होने की वजह सड़क की खराब स्थिति और तीखा मोड़ बताया जा रहा है। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कदम उठाए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी घटना पर दुःख जताया है और संवेदना प्रकट की है. मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवज़े की घोषणा भी की गई है.

Comments are closed.