ईस्ट रेल जोन कोलकाता के वणिज्य यात्री प्रबंधक पहुंचे गिरिडीह, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
ट्रेन की कमी और रख रखाव की स्थिति को देख जताया अफसोस, कहा वें ट्रेन के साथ यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का रखेंगे प्रस्ताव


गिरिडीह। ईस्ट रेल जोन कोलकाता के वणिज्य यात्री प्रबंधक डॉक्टर उदय शंकर झा गुरुवार को अपनी टीम के साथ गिरिडीह पहुंचे और गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया। गिरिडीह पहुंचने पर रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज के अलावे गिरिडीह स्टेशन प्रबंधक जाकिर हुसैन समेत कई अधिकारियो ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

निरीक्षण के दौरान कोलकाता ईस्ट रेल जोन के वरीय वणिज्य प्रबंधक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कई दशक पुराना स्टेशन होने के बाद भी लोकप्रियता नहीं होना बड़े अफ़सोस कि बात है। जबकि गिरिडीह कई मायनो में ख़ास है, ऐसे में गिरिडीह स्टेशन का कायाकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वणिज्य प्रबंधक होने के नाते वो अपना रिपोर्ट ईस्ट जोन को देंगे और सिफारिश करेंगे कि गिरिडीह स्टेशन में यात्री ट्रेन की सुविधा बढ़ाई जाये।
कहा कि यात्री ट्रेन की संख्या अधिक नही होने के कारण जितनी यात्री सुविधाएं दी गई है उसका भी सही ढंग से रख रखाव नहीं हो पा रहा है। वेटिंग रूम की हालात खराब है. फिटिंग रूम का इस्तेमाल नहीं हो रहा और इनके दुर्दशा का कारण सिर्फ यात्री ट्रेनों की संख्या में कमी होना है।

Comments are closed.