Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ईवीएम में कैद हुई जिले के 6 विधानसभा के 86 प्रत्याशियों की किस्मत, 23 नवंबर को खुलेगा किस्मत का पिटारा

बाबुलाल मरांडी सहित सभी प्रत्याशियों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

264

गिरिडीह। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गिरिडीह जिले के 6 विधानसभा सीट से खड़े सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 23 नवंबर को होगा, जब मतगणना के दौरान ईवीएम को खोला जायेगा। जिले के सभी 6 विधानसभा सीट से कुल 86 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जिसमें धनवार विधानसभा से 24, बगोदर विधानसभा से 13, जमुआ विधानसभा से 08, गांडेय विधानसभा से 15, गिरिडीह विधानसभा से 14 तथा डुमरी विधानसभा से 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे।

इस दौरान गिरिडीह विधानसभा से खड़े झामुमो प्रत्याशी सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने मकतपुर स्थित लक्ष्मी बाई स्कूल में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया के अलावे अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने मतधिकार का प्रयोग किया। वहीं सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने गृह क्षेत्र कोदाईंबाग स्थित मतदान केन्द्र 116 में भाई नुनूलाल मरांडी व पुत्र सनातन मरांडी के साथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं दक्षिणी छोर में निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने पपीलो के उर्दू मध्य विद्यालय बूथ नंबर 161 में मतदान किया। जबकि भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव गांवा के बिशनीटिकर स्थित मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि बगोदर विधानसभा के भाकपा माले प्रत्याशी सह विधायक विनोद सिंह, भाजपा प्रत्याशी नागेन्द्र महतो सहित अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने अपने मतदान केन्द्र में जाकर मताधिकार का प्रयोग किया। डुमरी में झामुमो प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी, एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी, जेबीकेएसएस प्रत्याशी जयराम महतो सहित अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Comments are closed.