ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी व एसपी के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च
लोगों से शांति, भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील


गिरिडीह। मुस्लिम समुदाय के मुख्य त्योहारों में एक ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गुरुवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों और शहरी इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च की अगुवाई उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार कर रहे थे।


फ्लैग मार्च में एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव समेत सभी थाना प्रभारियों के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल होकर शहर का भ्रमण किए। इस दौरान अधिकारियों ने शहर के मुख्य सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च कर लोगों से शांति, भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही पर्व के दौरान किसी भी तरह के अफवाह या असामाजिक गतिविधि फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

Comments are closed.