इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने किया सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम

गिरिडीह। इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा शुक्रवार को नवजीवन नर्सिंग होम में सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत उन 9 बच्चियों को वैक्सीन का दूसरा डोज़ तथा 5 बच्चियों को पहला डोज़ लगाया गया, जिन्हें पहले चरण में चयनित किया गया था।
मौके पर क्लब की पदाधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य बालिकाओं को सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखना और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस दौरान उन्होंने बच्चियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


शिविर को सफल बनाने में क्लब की प्रेसिडेंट कविता राजगड़िया, आईपीपी सोनाली टरवे, सेक्रेटरी स्मृति आनंद, चार्टर प्रेजिडेंट रंजना बगेरिया, मेंबर्स शशि केडिया, सुनीता बर्नवाल सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

