Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट जारी करीब ढाई सौ प्रतिभागी घोषित किए गए विनर

128

गिरिडीह। गिरिडीह बैडमिटन एसोसिशन के तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट चौथे दिन शनिवार को भी जारी रहा। अब तक अंडर 16 और 19 बॉयज और गर्ल्स ग्रुप में करीब ढाई सौ प्रतिभागी खेल चुके है। वहीं दोनो आयु सीमा के कई प्रतिभागियों को विनर और रनर भी घोषित किए जा चुके है। जिसमें रांची के युवराज कुमार जहां विनर बने, वहीं हजारीबाग के अबू रायन भी विनर घोषित किए गए। लोहरदगा के राहुल साहू, गुमला के सचिन गोप भी अपने अपने ग्रुप में विजेता हुए है। टूर्नामेंट के दौरान मेजबान टीम समेत कई टीम के प्रतिभागी दमदार प्रदर्शन कर रहे है।
……………………………………………………………….

Comments are closed.