Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

इंटक ने शोक सभा का आयोजन कर स्व0 ददई दुबे को दी श्रद्धांजलि

मजदूर हितों को समर्पित थे स्व0 ददई दुबे: ऋषिकेश मिश्रा

17

गिरिडीह। बनियाडीह स्थित सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के बैनर तले एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में इंटक के कार्यकर्ता शामिल हुए और इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्राािना की। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह इंटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने की। वहीं संचालन ओपन कास्ट गिरिडीह असंगठित इंटक के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मनोज दास ने किया।

मौके पर सभा को संबोधित करते हुए ऋषिकेश मिश्रा ने कहा, कि ददई दुबे न केवल मजदूरों के सच्चे हितैषी थे, बल्कि वे सड़क से संसद तक श्रमिकों की आवाज बनते रहे। उनका जीवन पूरी तरह मजदूर हितों को समर्पित था। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनका निधन हो गया। कहा कि चंद्रशेखर दुबे जी ने कोयला मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक में तत्कालीन कोयला मंत्री प्रकाश जायसवाल से मजदूरों के हक में तीखी बहस की थी। यही नहीं, उन्होंने चार बार विश्रामपुर से विधायक और धनबाद लोकसभा से सांसद के रूप में मजदूरों की आवाज को संसद में बूलंद किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में उनका आगमण गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र में हुआ था, जिसके बाद से उन्होंने लगातार गिरिडीह के श्रमिकों के मुद्दे को राष्ट्रीय मंचों तक पहुँचाते रहे थे।

सभा में सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के रा.को.म.स. के सचिव मो. इकबाल, सहायक सचिव दानिश, कबरीबाद शाखा के अध्यक्ष राहुल विश्वकर्मा, प्रभारी मो. सरफराज अंसारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा, वरिष्ठ अधिकारी अजीत कुमार, जोगेंद्र दास, पंकज कुमार, सद्दाम हुसैन, इंदर चमार, कार्तिक बढ़ई, वसीम अंसारी, एनुअल अंसारी, किशोरी दूसाद, सलीम एवं इसफाक सहित कई अन्य पदाधिकारियों के अलावे संगठित इंटक से मनोज दास, सुरेश राय, मुकेश कुमार दास, विक्रम भवानी, शिव कुमार, रवि कुमार, शुभम, दिलीप राणा, नूनुलाल पासी, नोकलाल दास, रफीक अंसारी, नानू, सूरज मौजूद थे।

Comments are closed.