आदिवासी संगठनों ने सीएम आवास का घेराव और झारखंड बंद का किया ऐलान


रांची। सिरमटोली सरना स्थल के समीप बनाए जा रहे फ्लाईओवर रैम्प के खिलाफ सोमवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने एकजुट होकर जोरदार विरोध का ऐलान किया है। संगठनों ने कहा कि यह केवल एक स्थल का मामला नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता और आस्था से जुड़ा राज्य स्तरीय मुद्दा है।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने और झारखंड बंद का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार ने अगर इस परियोजना को नहीं रोका गया तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। साथ ही, विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री को काला झंडा और काली पट्टी दिखाने की योजना भी बनाई गई है।
आदिवासी संगठनों का कहना है कि सरना स्थल आदिवासी समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का महत्वपूर्ण केंद्र है, और इसके अस्तित्व को किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं होने दिया जाएगा।

Comments are closed.