आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय चरघरा पहुंचे उपायुक्त, किया औचक निरीक्षण
विद्यालय में मौजूद संसाधनों, स्मार्ट क्लास का किया मुआयना किया, बच्चों को पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के दिए टिप्स सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का करेंगे सार्थक प्रयास: उपायुक्त


गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव ने सोमवार को जमुआ प्रखंड के चरघरा स्थित आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था, भोजन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता, स्मार्ट क्लास, साइंस लैब, पुस्तकालय और सुरक्षा की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में छात्राओं की संख्या, पानी, बिजली, सीसीटीवी कैमरे, छात्रावास, शिक्षकों की संख्या आदि की जानकारी ली। उपायुक्त ने विद्यालय के भोजन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा का भी निरीक्षण किया और उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने समेत अन्य कई निर्देश दिये।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने छात्राओं से बात की और उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उनके पढ़ने की गुणवत्ता की जांच की, छात्राओं के कोर्स से संबंधित प्रश्न कर उनकी बौद्धिक क्षमता को देखने की कोशिश किया। विद्यालय के कार्यालय मे उपस्थिति पंजी सामग्री पंजी, शिक्षक डीटीपी इत्यादि की जांच की।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का सार्थक प्रयास करें। छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी पठन-पाठन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक सफलता के साथ-साथ उनका विकास सुनिश्चित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
मौके पर उपायुक्त के साथ खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.