Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आकांक्षी जिला के केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार बरनवाल पहुंचे गिरिडीह, नीति आयोग के सभी आयामों की समीक्षा की

आकांक्षी जिला रूपांतरण कार्यक्रम के तहत संबंधित विभागों दिए आवश्यक निर्देश

0 50

गिरिडीह। गिरिडीह आकांक्षी जिला के केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार वर्णवाल सोमवार को गिरिडीह पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही कई विद्यालयों का भ्रमण किया। गिरिडीह पहुंचने पर नये परिसदन भवन में उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर श्री बरनवाल का स्वागत किया। समाहरणालय सभागार में केंद्रीय प्रभारी सुनील कुमार बरनवाल ने आकांक्षी जिला/प्रखंड रूपांतरण कार्यक्रम के तहत संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुआ समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

sawad sansar

बैठक के दौरान केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी, सुनील कुमार वर्णवाल ने आकांक्षी जिले एवं आकांक्षी प्रखंड जमुआ के विकास से संबंधित निर्धारित सभी आयामों जैसे स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल संसाधन, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के लिए अब तक किये गये कार्याे की प्रगति की समीक्षा की। इसमें ग्रामीण सड़क, ग्रामीण पेयजलापूर्ति, ग्रामीण क्षेत्र और स्कूलों में विद्युत व्यवस्था और पेयजलापूर्ति तथा इंटरनेट सेवा की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने कम्यूनिटी इनवॉलमेंट और आमजनों की जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। बैठक के दौरान आकांक्षी जिला और खासकर आकांक्षी प्रखंड जमुआ के लिए निर्धारित प्रक्षेत्र के कार्यों में और अधिक तेजी एवं सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, कौशल विकास एवं आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नई तकनीक से कार्य करने का निर्देश दिया।

श्री वर्णवाल ने कहा कि कई आयामों में जिला का प्रदर्शन संतोषजनक है, जबकि कुछ में असंतोषजनक प्रदर्शन है। जिसमें अविलंब सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में प्रगति कम है, उनमें समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, विभागीय समन्वय को ओर सशक्त बनाने पर भी जोर दिया जाये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ लागू किया जाए, ताकि आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंडों की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र की समीक्षा करते हुये उन्होंने गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी में बढ़ोत्तरी, मालन्यूट्रिशन पर नियंत्रण, डायबिटीज व हाईपरटेंशन की नियमित जांच आदि बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वहीं नीति आयोग के इंडिकेटर के तहत शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्कूलों में पेयजल, शौचालय और बाउंड्री वॉल की आवश्यकता पर रिपोर्ट देने के साथ ही बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने व आयुष्मान कार्ड को मिशन मोड में करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

इसके अलावा कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए श्री वर्णवाल ने कहा कि सॉयल हेल्थ कार्ड वितरण में तेजी लाई जाय, माईक्रो और डीप इरिगेशन सिस्टम को बढ़ावा दिया जाय, फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार किया जाए। साथ ही जिले में चल रहे सभी योजनाओं के कार्यों को का समय-समय पर अद्यतन एमआईएस एंट्री सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया ताकि योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि पोर्टल पर प्रदर्शित हो सके।

जमुआ में संचालित विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

बैठक के बाद केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार वर्णवाल ने आकांक्षी प्रखंड जमुआ में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर और विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्रों और स्कूलों के कामकाज और बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने आरोग्य मंदिरों में सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिए और स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन और स्वच्छता जैसे मुद्दों की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जमुआ प्रखंड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य संसाधनों का अवलोकन किया एवं वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रोस्टरवार जानकारी सुनिश्चित की। इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, संस्थानों की कार्यप्रणाली एवं बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं व शैक्षणिक कार्यक्रमों को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाये, ताकि प्रत्येक लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.