आईसीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम किया जारी
कार्मेल स्कूल की निशिता 93.75 प्रतिशत अंक लाकर बनी साइंस टॉपर, कॉमर्स की टॉपर रही नीत कौर सलूजा दसवीं बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक हासिल शानवी छापरियां बनी स्कूल टॉपर, 95.80 प्रतिश अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहा प्रियांशु
गिरिडीह। आईसीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी हो गया। जिसमें गिरिडीह के इकलौते आईसीएसई बोर्ड संचालित कार्मेल स्कूल के छात्रों ने भी दमदार प्रदर्शन किया। परीक्षा परिणाम जारी होते ही छात्रों में खुशी की लहर दोड़ गई। इस दौरान सफल हुए छात्रों और उनके अभिभावकों का उत्साह भी देखने लायक था। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर थ्रे शिल्डा, शिक्षक निर्मल झा, शिक्षक जोयस स्मार्ट समेत अन्य टीचर्स ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी।
स्कूल द्वारा जारी परिणाम के अनुसार आईसीएसई बोर्ड के बारहवीं क्लास में साइंस में स्कूल टॉपर निशिता रही, जिसने 93.75 प्रतिशत अंक हासिल की। वह शहर के डॉक्टर लाइन निवासी पिंकू बरनवाल की बेटी है। बेटी की सफलता पर माता पिता दोनो ही उत्साहित हैं। जबकि दूसरे स्थान 78 अंक हासिल करने वाली आलिया फातिमा रही। जबकि तीसरे स्थान पर 76.75 अंक लाने वाले मारग्रेट रहे। साइंस के इन तीनो स्कूल टॉपर छात्र सोमवार को अपने पैरेंट्स के साथ स्कूल पहुंचे। मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल के साथ शिक्षकों ने तीनों को बधाई दी और आगे पढ़ाई भी इसी प्रकार से लगन और मेहनत से करने का सुझाव दिया। वहीं स्कूल के कॉमर्स टॉपर छात्रों में शहर के भंडारीडीह की बंटी सलूजा की बेटी नीत कौर सलूजा ने 80.75 प्रतिशत अंक हासिल की। जबकि 70.25 प्रतिशत अंक हासिल श्रुति कुमारी सैकेंड टॉपर रही।
वही दसवीं कक्षा में अभिषेक छापारिया की बेटी शानवी छापरियां ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर रही। जबकि 95.80 प्रतिशत अंक लाकर प्रियांशु दूसरे स्थान व 95 प्रतिशत अंक लाकर आमिर हसन तीसरे स्थान पर रहे।
Comments are closed.