Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अहिल्यापुर के करीब मालवाहक व बाइक में हुई टक्कर, बाइक सवार पुजारी की मौत

देवघर से मृतक जय प्रकाश पांडेय बाइक से लौट रहे थे घर

49

गिरिडीह। गांडेय थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर मुख्य मार्ग स्थित गिरनिया गांव के समिप तीखी मोड़ के पास मंगलवार को दोपहर बाद हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक पुजारी की मौत हो गई। मृतक 52 वर्षीय जय प्रकाश पांडेय ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव का रहने वाले थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची गांडेय थाना पुलिस ने घायल बाइक सवार को इलाज के लिए गांडेय सीएचसी ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव के रहने वाले 52 वर्षीय जय प्रकाश पांडेय बाईक से देवघर से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में गिरनिया गांव के समिप अहिल्यापुर की ओर से आ रही मालवाहक वाहन के साथ सीधी टक्कर हो गई, जिससे बाईक सवार सड़क पर गिर गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल जय प्रकाश पांडेय को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए गांडेय सीएचसी पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, एंथानी स्वामी सहित अन्य लोगों ने मृतक के घर वालों को सूचना दी।

Comments are closed.