अवैध शराब के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को मिली एक ओर सफलता, शराब लदी मारुति ओमनी वैन जब्त, एक गिरफ्तार


गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से अवैध शराब की तस्करी करने वाले धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब लदी एक मारुती ओमिनी वैन को जब्त करने के साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की। प्रेसवार्ता के माध्यम से मंगलवार को उक्त जानकारी देते हुए खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद बताया कि आज सुबह गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की एक सिल्वर रंग का मारूती ओमनी कार में अवैध रूप से नकली अंग्रेजी शराब को लोड कर द्वारपहरी होते हुए जमुआ के तरफ ले जाया जा रहा है।
उक्त सूचना के सत्यापन् एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डोमनपहाड़ी चौक में वाहन चेकिंग के दौरान सिल्वर रंग का मारूति ओमनी कार रजिस्ट्रेशन नंबर जेएस 11 एच 8087 से जांच के क्रम में रॉयल गोल्ड कप लिखा हुआ 25 पेटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 12 पीस प्लास्टिक बोतल में 750 एमएल का कुल-300 पीस अंग्रेजी शराब एवं चालक के जेब से एक मोबाईल फोन बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि दबोचे गए चालक सह वाहन मालिक गोपाल साहू पचंबा थाना क्षेत्र के गढ़ मुहल्ला के रहने वाले है। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अवैध नकली अग्रेजी शराब को बासुदेव साव पिता खेलो साव बेको (सोनापहाड़ी), थाना-बगोदर, एवं मनोज यादव पेटहन्डी, जमुआ, गिरिडीह के साथ मिलकर अवैध रूप से नकली शराब तस्करी करने एवं व्यापार करने की बात स्वीकार की। एसडीपीओ ने बताया की पुलिस शराब तस्करी में शामिल अन्य धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Comments are closed.