अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस एक्शन में, धंधेबाजों को लाखो का झटका
एसपी के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ ने टोल प्लाजा के पास कोयला लोड चार ट्रक को किया जब्त, सात गिरफ्तार
गिरिडीह। अवैध कोयले के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से गिरिडीह पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े धंधेबाजों को डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने शुक्रवार की देर रात को बड़ा झटका देते हुए कोयला लोड चार ट्रक को जप्त कर लिया है। एसपी को मिले गुप्त सूचना के बाद उनके निर्देश पर शनिवार को एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में डुमरी थाना इलाके के कुलगों टोल प्लाजा के पास यह कारवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने ट्रक के चालक, उपचालक सहित सात को गिरफ्तार करने के साथ ही कोयला के अवैध घंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। गिरफ्तार चालक में अधिकांश यूपी और बिहार के रहने वाले है। वहीं एक गिरिडीह का शामिल है।
बताया जाता है कि जीटी रोड के रास्ते कोयला सहित अन्य वस्तुओं की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमीत प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रनीत पटेल व पुलिस बल की टीम शुक्रवार की रात अभियान चला रही थी। इस दौरान धनबाद से युपी और बिहार की ओर जा रहे कोयला लदे युपी 50 सीटी 2931, बीआर 01 जीटी 3971, युपी 53 एचटी 3139 एवं जेएच 10 सीएस 5631 ट्रकों को रोका। कागजात मांगे जाने पर चालकों द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। चालकों ने पुलिस को बताया कि उसे टॉल प्लाजा के पहले कागजात देने की बात कही गयी थी। एसडीपीओ सुमित कुमार की माने तो कोयला लोड चारो ट्रक धनबाद के रास्ते बिहार के औरंगाबाद और जमुई भेजा जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ ने टोल प्लाजा के समीप कार्रवाई की और चारो गाड़ियों को जब्त कर लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चालक युपी के आजमगढ़ निवासी मोनु यादव, बिहार के मोतीहारी निवासी जयप्रकाश सिंह, युपी के देवरिया निवासी सलामुद्दीन, गिरिडीह के हीरोडीह कठवारा निवासी विरेन्द्र कुमार मंडल, खलासी युपी के आजमगढ़ निवासी रितेश यादव, युपी के मुजफफरपुर निवासी विक्की कुमार, युपी के कुशीनगर निवासी अली मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
Comments are closed.