अमित गुप्ता बने सत्र 2026-27 के लिए रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष व सचिव मनीष बरनवाल, रोटरी के सदस्यों ने दी बधाई
रोटरी के जनहित कार्यों को आगे बढ़ाते हुए समाज के अंतिम पंक्ति तक देंगे सेवा: अमित गुप्ता

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह के सत्र 2026-27 के लिए पदाधिकारियों का चयन हो गया है। इस बार रोटरी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अमित कुमार गुप्ता को अध्यक्ष एवं मनीष बरनवाल को सचिव चुना है। इस दौरान रोटरी गिरिडीह के वर्तमान अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी, सचिव रोहित जैन, पूर्व जिलापाल शिव प्रकाश बगड़िया, राजेंद्र बगड़िया, गुणवंत सिंह मोंगिया, डॉ० विनय गुप्ता, डॉ मो० आजाद, प्रकाश सहाय, प्रदीप डालमिया, देवेंद्र सिंह, राजन जैन, नवीन सेठी, नरेंद्र सिंह, डॉ तारकनाथ देव, विकास बगेड़ीया, गुरुप्रीत सिंह, मंजीत सिंह, रतन डोकानिया, मनीष तर्वे, आशीष तर्वे, रवि चूड़ीवाला, दिलीप जैन, संजय शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।



रोटरी गिरिडीह के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से रोटरी गिरिडीह के द्वारा चलाए जा रहे जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए समाज के अंतिम पंक्ति तक अपनी सेवाओं की पहुंचाने का प्रयास करेंगे। कहा कि रोटरी के सदस्यों ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेवारी सौंपी है उसे निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि यह क्षण उनके जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और गर्व का क्षण है। रोटरी गिरिडीह का अध्यक्ष चुना जाना उनके लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी, एक विश्वास और एक आह्वान है, कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन के उस संकल्प को आगे बढ़ाने का जिसे हमारे पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों और सदस्यों ने हमेशा जीवंत रखा है।
