Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अभाविप के 77वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, 16 टीम ले रही है हिस्सा

ज्ञान, शील और एकता ही विद्यार्थी परिषद का एक मात्र नारा: आशुतोष प्रताप

23

गिरिडीह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को सर्कस मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ खेलो भारत प्रमुख आशुतोष प्रताप, प्रदेश शोध प्रमुख कृष्णा त्रिवेदी, पूर्व कार्यकर्ता प्रो. विनीता कुमारी, संघ के मुकेश रंजन, संदीप देव, जिला संयोजक मंटू मुर्मू, उज्जवल तिवारी, नगर मंत्री नीरज चौधरी के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती और युवाओं के हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद के तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच प्लस टू हाई स्कूल गिरिडीह सीनियर टीम और एनएफसी के द्वारा खेला गया। जिसमें प्लस टू हाई स्कूल गिरिडीह सीनियर टीम विजेता हुई। वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग ले रही है। फाइनल मैच शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आशुतोष प्रताप ने बताया कि अभाविप अपना 77वां स्थापना दिवस मना रहा है। विद्यार्थी परिषद का नारा है- ज्ञान, शील और एकता। वहीं जिला संयोजक मंटू ने कहा कि यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण के लिए छात्र शक्ति का परिचायक है। प्रदेश शोध प्रमुख कृष्णा त्रिवेदी ने कहा कि स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में अभाविप के सदानंद राय, अनीश रॉय, विवेक कुमार, नीरज कुमार, सोनू राय, दीनू टुडू, अभिजीत सिंहा, पंकज कोल, समीर दीप, नीरज मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता योगदान दे रहे है।

Comments are closed.