अब चार जून को होगा कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का फैसला
बाजार समिति स्थित वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए सारे ईवीएम हुए सील डीसी ने कहा की वज्रगृह में आ गए है सारे ईवीएम, कोडरमा लोकसभा में 61.9 प्रतिशत हुआ मतदान
गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा को लेकर सोमवार को हुए मतदान के बाद जहां कोडरमा और गांडेय उपचुनाव के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को कोडरमा लोकसभा और गिरिडीह जिले के साथ ही हजारीबाग के बरकट्ठा और कोडरमा विधानसभा के 83 मतदान केंद्र समेत 2255 मतदान केंद्र के गिरिडीह जिला मुख्यालय के बाजार समिति के वज्रगृह पहुंचाया गया। जहां सारे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वज्रगृह को सील किया गया। इस दौरान माले के राजेश यादव, राजेश सिन्हा, भाजपा के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि वज्रगृह में मौजूद थे। चार जून को मतगणना के दिन वज्रगृह खुलेगा और इसके साथ ही कोडरमा और गांडेय उपचुनाव के प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला भी होगा।
वज्रगृह में ईवीएम रखकर सील करने के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे। मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि सारे ईवीएम सुरक्षित आ चुके है और देर रात तक मतदान का प्रतिशत 61 फीसदी के करीब ही रहा। कहा कि पूरा वज्रगृह अर्धसैनिक बलों के निगरानी में रखा गया है। चप्पे चप्पे पर अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात थे। सीआरपीएफ जवानों के द्वारा भी विशेष निगरानी की जा रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोडरमा लोकसभा में 61.9 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं गांडेय विधानसभा में 68.3 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Comments are closed.