अपने जमीन को बचाने के लिए दर दर भटक रहा गरीब परिवार, डीसी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो निवासी बिनोद तुरी पिता चूल्हा तुरी और उनका परिवार अपनी जमीन को बचाने के लिए पिछले कई दिनों से तिसरी से लेकर जिला के सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक उनकी किसी ने मदद नहीं की और नाही उन्हें कुछ आश्वाशन मिला है। इससे परेशान होकर बिनोद तुरी एवं उनके परिवार ने अब गिरिडीह उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए बिनोद तुरी एवं उनके परिजनों ने बताया कि वे काफी गरीब है और पिछड़े समाज से आते हैं। वर्ष 1987 में सरकार द्वारा उनके परिवार को अपना गुजर बसर करने के लिए जमीन दिया गया था जो उनकी मां सोमरी देवी के नाम है। बताया कि 11 नवंबर को पांच की संख्या में विपक्ष के लोग उनके जमीन पर हरवे हथियार से लैस हो कर आए और जमीन का तरी खोदने लगे। इस बीच जब वह और उनके परिवार वाले उन लोगों को मना करने लगे तो जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट किया। बताया कि उक्त घटना के बाद तिसरी थाना प्रभारी, तिसरी अंचलाधिकारी, खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी एवं गिरिडीह एसपी को इसकी लिखित शिकायत किए, बावजूद उनके विपक्षी लोग अभी तक उक्त जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं। वह हर जगह फरियाद लगाने के बाद आज न्याय की गुहार गिरिडीह डीसी से लगाने आए हैं। उन्होंने प्रशासन और सरकार से न्याय की मांग करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने एवं उनकी जमीन को वापस दिलाने का मांग की।
