अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी, शनिवार को 16 पदों के लिए कुल 816 मतदाता करेंगे मतदान
गिरिडीह पहुंचे स्टेट बार कांउसिल द्वारा नियुक्त ऑब्जरवर, तैयारी का लिया जायजा

गिरिडीह। 6 दिसंबर को होने वाले गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर अधिवक्ता भवन में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्टेट बार काउंसिल की ओर से तय किए गए 816 अधिवक्ता मतदाता 16 पदों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव संपन्न कराने को लेकर स्टेट बार काउंसिल द्वारा नियुक्त किए गए ऑब्जरवर बोकारो के अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार और धनबाद के अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद गिरिडीह पहुंच चुके है। वहीं आरओ के रूप में नियुक्त गिरिडीह के अधिवक्ता महेंद्र देव, केशव दाराद और प्रमोद सिंह के द्वारा शुक्रवार को ही सारी तैयारियां पूरीे कर ली गई है। इस दौरान अधिवक्ता संघ भवन में सभी पद के लिए अलग-अलग टेबल बॉक्स बनाए गए है, जिसे तरीके से घेरा गया है। जहां मतदाता गुप्त तरीके से मतदान कर सकते है।



इधर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार में पुरी ताकत झोंक दी। विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याशी दिन भर मतदाता अधिवक्ताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। इस दौरान प्रत्याशी अपने संकल्प पत्र के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने में भी लगे हुए थे।
विदित हो कि चुनाव में कुल 43 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े है। प्रेसिडेंट पद पर जहां मोहम्मद शहनवाज, प्रकाश सहाय व सुखदेव भाष्कर खड़े है। वहीं वाइस प्रेसिडेंट के लिए बालगोविन्द साहू व विशाल आनंद, जेनरल सेक्रेटरी अजय कुमार सिन्हा, चन्नूकांत, दशरथ प्रसाद व उमेश चन्द्र त्रिवेदी, ज्वॉइंट सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन पद के लिए मनोज कुमार यादव, मो0 शेर अली असारी, पंचानंद कुमार मुनी व शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, ज्वॉइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरी पद के लिए ज्योतिष कुमार सिन्हा, शिव कुमार गुप्ता व सुभोनिल समांता, कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार सिन्हा, मीरा कुमारी व तुलसी प्रसाद के अलावे सहकोषाध्यक्ष पद के लिए चन्द्र कुमार सिन्हा, धीरज कुमार सिन्हा व दिनेश कुमार राणा चुनावी मैदान में है। वहीं 9 एक्सक्यूटिव मेंबर के लिए कुल 21 प्रत्याशी चुनाव में खड़े है।

आरओ प्रमोद सिंह ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के कुल 16 पदों के लिए चुनाव संपन्न कराने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदाता मतदान कर सकते है। वहीं 5 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। बताया कि सभी मतदाताओं को अपना पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा। साथ ही मतगणना हॉल में मोबाईल ले जाने पर रोक है।
