होली को लेकर पचंबा थाना में हुई शांति समिति की बैठक
लोगों से की गई आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील
गिरिडीह। पचम्बा थाना परिसर में होली को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सीओ मो0 असलम, इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचम्बा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव समेत इलाके के कई स्थानीय जनप्रतिनिधी और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सीओ मो0 असलम सहित अन्य अधिकारियों ने लोगांे से होली का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी को भी जबरदस्ती रंग न लगाए और न ही किसी तरह की अफवाह फैलाए। कहा कि अगर किसी के द्वारा कोई अफवाह फैलाया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे, ताकि उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके। कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की खास नज़र रहेगी। किसी के द्वारा अगर शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशीश की गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।