Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

स्टील कारोबारी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया से 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग, की बदसलूकी

मामले को लेकर नगर थाना में एफआईआर दर्ज, व्यवसायियों में आक्रोश

213

गिरिडीह। गिरिडीह के जाने माने उद्योगपति व मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के साथ ही उनके साथ बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर डॉ. मोंगिया ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए भंडारीडीह के रहने वाले मुमताज आलम उर्फ मिस्टर पर उक्त आरोप लगाए है।

 

डॉ. मोंगिया ने नगर थाना में प्रथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने गिरिडीह सदर अंचल के भंडारीडीह मौजा, खाता नंबर 63, प्लॉट नंबर 386, 388, 389 और 390 पर कुल 9.90 डिसमिल जमीन मकान समेत खरीदी है। मंगलवार को भंडारीडीह के रहने वाले मुमताज आलम उर्फ़ मिस्टर नामक व्यक्ति ने उक्त प्रोपटी का ताला तोड़कर अंदर रखे सामान को ले जाने का प्रयास किया। उनकी सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और मिस्टर को सामान ले जाने से मना किया। इस क्रम में मिस्टर फोन कर अपने कुछ लोगों को बूला लिया और उनके साथ बदसलूकी करते हुए की। इस दौरान उनके पॉकेट से 10 हजार रुपये छीनते हुए प्रोपटी खरीदने के बदले 20 लाख रूपये रंगदारी की मांग की। कहा कि रंगदारी देने के बाद ही उक्त प्रोपटी पर चढ़ पायेंगे।

 

इधर मामले को लेकर नगर थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर मुमताज उर्फ मिस्टर समेत छह अज्ञात युवकों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही मामले की तफ्तीश जूट गए है। वहीं मामले को लेकर क्षेत्र के व्यवसायी वर्ग में आक्रोश और चिंता का माहौल है।

Comments are closed.