सोशल मीडिया पर स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन पर अभद्र टिप्पणी करना युवती को पड़ा महंगा
लोगों की शिकायत के बाद युवती को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ


गिरिडीह। सोशल मीडिया पर झारखंड के महानायक स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्रद्धांजलि पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवती को महंगा पड़ गया। गुरुवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने नगर थाना इलाके से एक युवती को हिरासत में लेने के साथ ही उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि बुधवार को गिरिडीह के एक युवक ने सोशल मीडिया पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर एक श्रद्धांजलि पोस्ट साझा किया था। जिसपर कॉमेंट्स करते हुए एक युवती ने अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने युवती के पोस्ट पर नाराजगी जताई थी। साथ ही मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में शिकायत भी दर्ज कराई। लोगों के द्वारा शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती की शिनाख्त करने के साथ ही उसके घर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस युवती से पोस्ट से संबंधित पूछताछ कर रही है।

Comments are closed.