सरजेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस समारोहपूर्वक हुआ नवम् कक्षा की छात्राओं स्वागत
सरकार के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की परिकल्पना को जमीन पर उतारना उद्देश्य: मुन्ना कुशवाहा
गिरिडीह। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में सोमवार को नवम् वर्ग के छात्राओं का स्वागत समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सीए विकास खेतान एवं स्कॉलर बीएड की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों को पुष्प गुच्छ व शॉल देकर किया गया। इस दौरान 12वीं एवं 10वीं कक्षा की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति कर अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया।
मौके पर अतिथियों ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब इस विद्यालय का नाम राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर लिया जाएगा। वहीं स्कूल के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने नव नामांकित छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की परिकल्पना को जमीन पर उतारने में विद्यालय कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कहां की अत्यंत आधुनिक सुविधा और उच्च प्रशिक्षित शिक्षक और शिक्षिकाओं के द्वारा छात्राओं के भविष्य को संवारने का काम किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चियों के भविष्य को लेकर जागरूक होने का आग्रह किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक मो० अख्तर अंसारी, शिक्षिका पपिया सरकार, राकेश कुमार, इंद्रदेव सर, बाम शंकर, खुर्शीद अंसारी, राजेंद्र कुमार, पुलेज मरांडी, मिथिलेश वर्मा, गीता सिंह, अस्मिता प्रसाद, वीना वादिनि, शोभा पांडे, संध्या संथालिया, सीमाब अख्तर सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed.