Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शहर के शास्त्रीनगर से पत्रकार अमित सहाय की बाइक की हुई चोरी

घर के बाहर खड़ी थी बाइक, सीसीटीवी फुटेज में केद हुई चोरी की घटना

759

गिरिडीह। नए साल के आगमन को लेकर पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में रहने वाले पत्रकार अमित सहाय के वाहन सीबीजेड-एक्सट्रीम जेएच15सी-9317 की चोरी हो गई। उन्होंने आस पास बाइक ढुंढने के बाद तत्काल चोरी की सूचना नगर थाना प्रभारी को दी। घटना के संबंध में पीड़ित अमित कुमार ने एक आवेदन नगर थाना में देकर वाहन खोज निकालने का आग्रह किया।

आवेदन में उन्होंने लिखा है कि मेरी गाड़ी दिनांक 1.1.2025 को समय शाम साढ़े सात बजे शाम में अपने मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा कर अंदर गया था। कुछ समय बाद वापस बाहर आने पर देखा कि उक्त स्थान पर वाहन गायब था। मेरा वाहन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। अपने वाहन को काफी खोजबीन किया लेकिन वाहन का पता नहीं चल सका। हालांकि सीसीटीवी फुटेज से ज्ञात हुआ है कि एक लड़का बाइक चोरी कर ले गया है।

sawad sansar

मामले को लेकर अमित सहाय ने कहा कि गिरिडीह में मोटरसाइकिल चोरों की संख्या में लगातार इजाफा हुई है। बीते कुछ दिनों में शास्त्री नगर से तीन मोटरसाइकिल की चोरी हुई है और पुलिस बाइक चोरों को पकड़ने में असफल साबित हो रही है।

Comments are closed.