Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शहर के करबला रोड जेपी नगर में बंद घर में हुई चोरी

पचास हजार नगद सहित करीब पांच लाख के जेवरात पर चोरो ने किया हाथ साफ

227

गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के करबला रोड स्थित जेपी नगर बीएसएनएल टॉवर वाली गली मे ंरहने वाले अमित कुमार के बंद घर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पचास हजार नगद सहित करीब पांच लाख के गहने पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान चोरो ने किचन में उपयोग होने वाले बर्तन सहित अन्य सामानों की भी चोरी कर ली है।

sawad sansar

चोरी की घटना की जानकारी अमित को तब हुई जब वह मंगलवार की सुबह घर पहुंचा। घर के अंदर जाने पर देखा की कमरे के सभी दरवाजे के लॉक टुटे हुए थे और अलमीरा में रखा सारा समान बिखरा पड़ा था। जब उसने अलमीरा में चेक किया तो पाया कि नगद 50 से 60 हजार रूपये नगद सहित करीब पांच लाख के जेवरात व कुछ अन्य सामान गायब था। उन्होंने बताया कि शनिवार को वे पचंबा सिथत अपने ससुराल गए हुए थे, फिर वहीं से वे कोडरमा चले गए। जहां से आज सुबह वे घर लौटे तो घर की हालत देखकर चौंक गए। उन्होंने मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को देते हुए चोरी की शिकायत दर्ज कराई।

Comments are closed.