Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शरद् पूर्णिमा की रात्रि बंगाली समाज ने श्रद्धा भाव से की मां लक्खी की पूजा

डॉ एके रॉय सहित कई लोगों ने घरों में की मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित, विजय इंस्टिच्यूट, रक्षित दुर्गा मंडप व एकेडेमी ग्राउंड सहित कई स्थानों पर हुई पूजा

260

गिरिडीह। शरद पूर्णिमा के मौके पर बंगाली समाज के द्वारा बुधवार की रात्रि को मां लक्खी की श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान विजय इंस्टिच्यूट, एकाडेमी, बरमसिया स्थित रक्षित दुर्गा मंडप के अलावे कई लोगों ने अपने घरों में मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित की और पूरे परिवार के साथ श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की। इस क्रम में शहर के नगिना सिंह रोड में डॉ आलोक रंजन रॉय ने अपने आवास पर मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की। मौके पर मुहल्ले के अलावे शहर के कई गणमान्य लोग पूजा में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान परिवार की सदस्यों ने बताया कि विगत कई वर्षों से शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्खी की पूजा अर्चना करते आ रहे है। कहा कि पूजा में परिवार के सभी सदस्य शामिल होते है और रात भर मां की आराधना करते हुए सुख और समृद्धि की कामना करती है।

Comments are closed.