Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विकलांग जन कल्याण संघ ने किया विश्व विकलांग दिवस पर किया मिलन समारोह का आयोजन

विधायक प्रतिनिधि सहित कई झामुमो नेता हुए शामिल, संघ ने विधायक के नाम सौंपा दस सूत्री मांग पत्र

107

गिरिडीह। विश्व विकलांग दिवस के मौके पर मंगलवार को झंडा मैदान में राजेशवर तिवारी की अध्यक्षता मे विकलांग जन कल्याण संघ ने मिलन समारोह का अयोजन किया। इस मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी शर्मा एवं गाण्डेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के प्रतिनिधि मो. फरदीन अहमद, मो. इशतियाक उर्फ लालो, झामुमो नेता मो. मुर्शिद मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान संघ की ओर से विधायक प्रतिनिधि को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए आरपीडब्लूडी एक्ट 2016 को धरातल पर लागू करने, विकलांग पेंशन को एक हजार से बढ़ा कर तीन हजार प्रतिमाह करने, विकलांग खिलाड़ियों को सीधी सरकारी नौकरी में नियुक्ति देने, रेलवे रियायती पास सदर हॉस्पिटल से निर्गत करने, विकलांग जन कल्याण संघ को पुराना जेल परिसर में एक कार्यालय निर्गत करने की मांग की।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनकी जायज मांगों को जल्द विधायक और झारखंड सरकार को अवगत कराने का काम करेंगे। और इसे पूरा करवाने की कोशिश करेंगे।

मिलन समारोह में हेमलाल साहू, गुरू चरण ठाकुर, नसीम उद्दीन, मो. आबिद हुसैन उर्फ टीपू, विकास कुमार, जयनाथ, विनय सिंह, नसरिन, नगमा, तबससुम, तयब रसूल, मिथलेश ठाकुर, सिकंदर कुमार वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, थामस हेम्रम, रवि कुमार, हिमांशु गिरी, अजहर उद्दीन सहित कई लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.