Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रोटरी आई हॉस्पिटल में हुई फिजियोथैरिपी सेंटर की शुरूआत, डीएफओ व एसडीएम ने किया उद्घाटन

कहा रोटरी के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्य सराहनीय

351

गिरिडीह। शहर के भण्डारीडीह रोड़ स्थित रोटरी नेत्र चिकित्सालय में फिजियोथैरिपी सेंटर की शुरूआत की गई। जिसका विधिवत उद्घाटन रविवार को बतौर मुख्य अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी व सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत बिस्पुते ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। फिजियोथैरिपी सेंटर की स्थापना सिंगापुर के रहने वाले राजन बगड़िया के सहयोग से किया गया है।

उद्घाटन के बाद अतिथियों ने रोटरी नेत्र चिकित्सालय परिसर स्थित फिजियोथैरिपी सेंटर, डायलिसिस सेंटर, डेंटल क्लिनिक, आई क्लिनिक एवं सहेली सेंटर का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने रोटरी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

sawad sansar

मौके पर रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, निवर्तमान जिलापाल शिव प्रकाश बगड़िया, राजेंद्र बगड़िया, नबीन सेठी, विजय सिंह, प्रकाश सहाय, डॉ तारक नाथ देव, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अमित गुप्ता, विकास बगड़िया, अमित अग्रवाल, डॉ विनय गुप्ता, डॉ शशिभूषण चौधरी, डॉ सज्जन डोकानिया, डॉ विकास माथुर, डॉ विकास लाल, प्रशांत बगड़िया, पवन शंघई, चरणजीत सिंह, अभिषेक जैन, लक्खी गौरीसरिया, मनीष तर्वे, आशीष तर्वे, राजेंद्र भारतिया, सारंग केडिया, भूपेंद्र सिंह, स्नेह सेठी, मनजीत सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Comments are closed.