Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मुनिया देवी के समर्थन में बेंगाबाद पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे

हेमंत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आदिवासी और दलित विरोधी है हेमंत सोरेन

96

गिरिडीह। गिरिडीह-देवघर रोड स्थित बैंगाबाद के मिड वे ग्रीन में रविवार को गोड्डा सांसद और झारखंड भाजपा के फायर ब्रांड नेता निशिकांत दुबे पहुंचे और गांडेय प्रत्याशी मुनिया देवी के समर्थन में घटवार समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। उनके साथ पूर्व मंत्री हरिनारायण राय और गांडेय विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी भी मौजूद थी। सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान उन्होंने सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीजुल हसन को केले का पेड़ बताते हुए कहा कि इस बार वो विधायक बनने के लिए भी सोचेंगे। कहा कि हेमंत सोरेन खुद को सीएम कह कैसे रहे है ये समझ से परे है। जब गृह मंत्री अमित शाह ये एलान करते हैं कि अब अगर कोई आदिवासी महिला किसी बांग्लादेशी से शादी करती है तो उसके बच्चे को आदिवासी का दर्जा तक मिलेगा। फिर सीएम हेमंत खुद बांग्लादेशियों के समर्थन में खड़े हो जाते है, तो हेमंत सोरेन बताए कि आदिवासियों और दलितों के दुश्मन भाजपा है या फिर स्वयं हेमंत सोरेन है।

कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की खिंचाई करते हुए कहा कि भाजपा एक बनो, नेक बनो, और झामुमो के ताबूत की अंतिम कील बनो का नारा देती है। इसी नारे के बलबूते भाजपा कार्यकर्ता हेमंत सरकार के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ पूरे चुनाव में अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन पर भी कड़े प्रहार करते हुए कहा कि गोड्डा सांसद ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के ताबुत की अंतिम कील भाजपा कैसे बनेगी, ये कल्पना सोरेन को हराकर मुनिया देवी इसकी शुरुआत करेंगी।

Comments are closed.