Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मायुमं गिरिडीह शाखा ने ग्रामीण बच्चों के साथ की पतंगबाजी

जमकर की मस्ती, बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

362

गिरिडीह। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गिरिडीह शाखा द्वारा 7 दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को मायुमं के पदाधिकारियों द्वारा एक गांव में जाकर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मायुमं के पदाधिकारियों ने न केवल बच्चों के बीच पतंग बांटे बल्कि उनके साथ पतंगबाजी का लूत्फ भी उठाया। यूं कहा जाये कि गांव के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने और उनके साथ समय बिताने का यह मायुमं पदाधिकारियों का बेहद ही सराहनीय प्रयास रहा।

sawad sansar

मौके पर मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भरतिया, अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सराओगी, कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष धीरज जैन, रवि बसईवाला, अंकुश बसईवाला, आयुष धंधारिया, मीडिया प्रभारी निखिल झुंझुनवाला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.