Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मातृत्व राशि का लाभ दिलाने एवं बैंक का खाता बंद होने के नाम पर लोगों को कॉल कर ठगी करने वाले 3 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

328

गिरिडीह

गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध और साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसका असर भी अब गिरिडीह में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर गिरिडीह पुलिस को सफलता हासिल हुई है। मातृत्व राशि का लाभ दिलाने एवं बैंक का खाता बंद होने के नाम पर लोगों को कॉल कर ठगी करने वाले 3 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

sawad sansar

इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि
प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गिरिडीह के बेंगाबाद थाना अन्तर्गत फुरसोडीह गाँव के पास कुछ साइबर अपराधियों द्वारा फोन के माध्यम से ठगी की जा रही है। उपरोक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह द्वारा साइबर पुलिस उपाधीक्षक आबिद खां के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फुसरोडीह निवासी अदालत अंसारी, समीर अंसारी उर्फ इसाक अंसारी, समसुद अंसारी को फुरसोडीह गाँव के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये साइबर ठगी करने हेतु गर्भवती महिलाओं के मो० नं० पर कॉल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने एवं एयरटेल पैमेंट बैंक का खाता बंद होने के नाम पर लोगों को कॉल कर ठगी करते है। इस संदर्भ में साइबर थाना कांड सं0-08/2025 दर्ज किया गया है। इसके साथ ही चार मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड भी जब्त किया गया है।

छापामारी दल में साइबर थाना प्रभारी विजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनित कु० गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी सोनु कुमार, मो० फिरोज आलम सहित सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे।

Comments are closed.