महुआ शराब की भट्ठी ध्वस्त, पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और जावा महुआ जब्त
चुनाव के मद्देनज़र पुलिस की कार्रवाई, 260 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
गिरिडीह : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गिरिडीह पुलिस सतर्क है और शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने जिला के धनवार थाना अंतर्गत परसन ओपी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापा मारा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में अवैध महुआ शराब की चुलाई धड़ल्ले से की जा रही है। इसी के आधार पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापा मारा। इस छापेमारी अभियान में विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और जावा महुआ जब्त किया गया।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने 7.5 क्विंटल जावा महुआ और 260 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है। जबकि कार्रवाई के दौरान महुआ शराब बनाने की भट्टी समेत शराब बनाने में उपयोग अन्य उपकरणों को भी नष्ट किया गया। हालांकि छापेमारी की भनक पाकर धंधेबाज मौके से फरार होने में कामयाब हो रहा। बताया गया कि इस मामले में धंधे में संलिप्त 3 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.